Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से कमाई : वायरस के इलाज के लिए 500 रुपये लीटर बिक रहा है गोमूत्र और गाय का गोबर

कोरोना से कमाई : वायरस के इलाज के लिए 500 रुपये लीटर बिक रहा है गोमूत्र और गाय का गोबर

0
575

देशभर में फैले कोरोना वायरस की दशहत के बीच कुछ लोग इसके इलाज को लेकर अजीबोगरीब दावा कर रहे हैं. इसी बीच एक और चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है कि करोना वायरस के चलते लोग गौमूत्र और गोबर खरीद रहे हैं. खबर कोलकाता से है जहां एक शख्स ने कोरोना के इलाज के लिए गोमूत्र और गोबर की दुकान खोल ली है. जानकारी के मुताबिक यह शख्स 500-500 रुपये में गोबर और गोमूत्र बेच रहा है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से मंगलवार को तीसरी मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुंबई में एक 64 वर्षीय शख्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. ऐसे में कोरोन के बढ़ते डर के बीच लोगों में अंधविश्वास भी बढ़ता जा रहा है.

गौमूत्र और गोबर की दुकान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लगभग 20 किलोमीटर दूर दनकुनी में है जहां इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. यहां एक दूध विक्रेता संक्रमण की दवा के रूप में गौ मूत्र बेच रहा है जिसकी किमत 500 रुपए प्रति लीटर रखी गई है. इसके अलावा वह शख्स गाय को गोबर को भी इसी कीमत पर बेच रहा है. 500-500 रुपए में बिक रहा गोबर और गौमूत्र मबूद अली नाम के दूकानदार ने दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अपनी दुकान लगाया है.

खबरों के मुताबिक इस इसांन का नाम मबूद अली है जो एक मेज पर गाय के गोबर और गौमूत्र के जार पैक कर रखे हैं जिसे वह 500-500 रुपए में बेचता है. मबूद अली के मुताबिक उसे यह विचार दिल्ली में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित एक गौमूत्र (गौमूत्र) पार्टी से आया था. उसने एक पोस्टर भी लगाया है जिसपर लिखा है कि ‘गौमूत्र पिएं और कोरोनो वायरस को बंद करें’.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-effect-taj-closed-for-the-third-time-in-the-last-49-years-shirdi-sai-temple-also-closed/