Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली-एनसीआर फिर आया भूकंप, 4.5 की तीव्रता से हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर फिर आया भूकंप, 4.5 की तीव्रता से हिली धरती

0
536

देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के बीच शुक्रवार को एकबार फिर देश की राजधानी दिल्ली में धरती हिली. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा का गुरुग्राम था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई. ये झटके शाम करीब सात बजे महसूस किए गए.

राजस्थान में भी इसे महसूस किया गया. गुरुग्राम के पास रेवाड़ी में इसका केंद्र था. रेवाड़ी में एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उम्मीद है आप सभी सुरक्षित है, अपना ख़्याल रखें.”

 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है, उसके बाद से देश की राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं मिली है.

मालूम हो कि देश के तमाम हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भूकंप के कई झटके आए थे. इसके अलावा लद्दाख में भी भूकंप ने कई मौकों पर लोगों को डराया. राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वैज्ञानिक लगातार भूकंप को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-recovery-rate-in-india-3-july/