भारत में कोरोना काल के बीच लगातार भूकंप के झटकों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में झारखंड के साहिबगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किया गया है.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही. बताया जा रहा है.
दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है.
फिलहाल इससे किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
ओडिशा में आया था भूकंप
इससे पहले 8 अगस्त को ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.
किसी के भी हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं थी.
मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजे बेरहामपुर से 73 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया था.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का कहर जारी, 69 हजार के करीब नए मामले और 983 की दर्ज हुई मौत
इंडोनेशिया में तेज झटके
उधर दुनिया के अन्य देशों में भी भूकंप का कहर देखने को मिल रहा है.
19 अगस्त को इंडोनेशिया के पश्चिमी बेंगकुलु प्रांत में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया.
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की.
भूकंप सुबह 5.29 बजे बंगकुलु उतारा जिले के दक्षिण-पश्चिम में 78 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 11 किलोमीटर की गहराई पर आया.
इससे पहले 18 अगस्त को मध्य फिलिपींस के मसबाते प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए.
भूकंप आने से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप 21 किलोमीटर की गहराई पर आया.
वैज्ञानिक जता रहे हैं चिंता
भूकंप के झटकों को लेकर वैज्ञानिक किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर कर चुके हैं.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों लगातार भूकंप के झटके आए थे.
वहीं गुजरात में भी पिछले दिनों कई इलाकों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/demand-to-remove-shashi-tharoor-from-the-parliamentary-committee-on-it-affairs/