Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भूकंप के तेज झटकों से थर्राए पूर्वोतर के पांच राज्य, 5.1 की थी तीव्रता

भूकंप के तेज झटकों से थर्राए पूर्वोतर के पांच राज्य, 5.1 की थी तीव्रता

0
2026

देश के कई हिस्सों में पिछले दो महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. असम के गुवाहाटी समेत मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है. जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

खबरों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल शहर था. आइजोल के 25 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया गया है. नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किमी नीचे था.

इससे पहले पिछले महीने राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे थे. वहीं जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे. तजाकिस्तान समेत आसपास के इलाकों में 16 जून को भूकंप आया था. सुबह 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से 341 किलोमीटर दूर रहा. इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला था.

वहीं गुजरात में 15 जून को भूकंप का झटका महसूस किया गया था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा. वहीं, 14 जून को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले दो महीनों के दौरान भूकंप के हल्के-हल्के कम से कम 13 झटके महसूस किए गए. यह असामान्य नहीं है. पिछले 20 साल में इस क्षेत्र में 600 से ज्यादा भूकंपीय गतिविधियां बाकायदा दर्ज की गई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanwat-yatra-cancel-due-to-covid/