गुजरात के विभिन्न इलाकों में हाल के दिनों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. इसी बीच गुरुवार को कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) से इलाका हिल गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, पहले भूकंप में रिक्टर पैमाने पर 3.1 की तीव्रता थी और दूसरी में 4 की तीव्रता थी.
भीषण ठंड में भूकंप (Earthquake) आने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, सौराष्ट्र में छोटे और बड़े भूकंपों का सिलसिला लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट, संक्रमण रोकने में मिली मदद
करीब 6 बजे कच्छ जिले के बेला के क्षेत्र में 3.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने सबको हिला दिया. अब कच्छ (Earthquake) में एक और भूकंप दर्ज किया गया है और स्थानीय लोग बेचैन हैं. भूकंप का केंद्र भचाऊ से 9 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. राहत की बात ये है कि इसमें कोई नुकसान की खबर नहीं है.
दो महीने में 70 से ज्यादा भूकंप
मालूम हो कि गुजरात में पिछले कुछ महीनों में लगातार भूकंप (Earthquake) के झटके आ रहे हैं. पिछले दो महीने में गुजरात में 70 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 7 नवंबर को गुजरात के भरूच में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई था. इसका केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित था. इससे पहले 30 दिसंबर को कच्छ में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. भूकंप का केंद्र खवाड़ा से 26 किलोमीटर दूर था.
मालूम हो कि 26 जनवरी 2001 में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के बाद गुजरात का कच्छ-भुज पूरी तरह से तबाह हो गया था. तब भूकंप में हजारों लोगों की मौत हुई थी और अरबों की संपत्ति सवाहा हो गई थी. दिसंबर की शुरुआत में गुजरात के सोमनाथ जिले में लगातार 19 भूकंप (Earthquake) के झटकों से राज्य सहम गया था. तब जिनकी तीव्रता 1.7 से 3.3 के बीच मापी गई थी.