Gujarat Exclusive > गुजरात > एक बार फिर से हिला भूकंप के झटकों से गुजरात, 4.4 की तीव्रता

एक बार फिर से हिला भूकंप के झटकों से गुजरात, 4.4 की तीव्रता

0
1923

गुजरात में कोरोना संकट के बीच अब लोगों में भूकंप की वजह से डर पैदा हो गया है. 19 सालों के बाद कल शाम गुजरात भूकंप के झटके से एक बार फिर से हिल गया. कल शाम के बाद आज दोपहर कच्छ में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके मसहूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. भूकंप का एपीसेंटर भचाउ था. भूकंप के झटके के बाद लोग घर से बाहर आ गए.

इससे एक दिन पहले रविवार रात भी 5.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का झटका अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पालनपुर, सूरत, नवसारी, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, और मोरबी में महसूस किए गए थे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, राजकोट, गुजरात में आज शाम 8:13 बजे 122 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम (NNW) में भूकंप की तीव्रता 5.8 रिकॉर्ड की गई.

भूकंप का असर इतना तेज था कि लोग अपने घरों के बाहर निकल गए. 19 सालों के बाद गुजरात में इस तिव्रता से आने वाले भूकंप के झटकों ने अहमदाबाद के 2001 की यादें ताजा करा दीं जब हजारों लोगों की मौत हुई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-will-not-face-lockdown-now-chief-minister-vijay-rupani/