Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भूकंप के झटकों से एक बार फिर से हिला मिजोरम, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1

भूकंप के झटकों से एक बार फिर से हिला मिजोरम, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1

0
1239

कोरोना संकटकाल के बीच एक बार फिर से मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार मिजोरम में आज सुबह 8:02 बजे चम्फाई के 31 किमी दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.

इससे पहले भी मिजोरम में सोमवार और मंगलवार को भूपंक के झटके महसूस किए गए थे. मगंलवार रात 11 बजकर तीन मिनट पर मिजोरम में धरती कांप उठी. एनसीएस के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता थी और भूकंप का केंद्र चम्फाई जिले के 70 किमी दक्षिण दक्षिण-पूर्व में था.

वहीं सोमवार तड़के भी 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और कई जगहों पर सड़कों में दरारें आ गईं. राज्य के भूगर्भशास्त्र और खनिज संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

इससे पहले गुजरात में भी कोरोना संकटकाल में भूपंक के झटके महसूस किए गए थे. गुजरात के राजकोट, गांधीनगर, अहमदाबाद, कच्छ जैसे इलाकों में धरती कांप उठी थी जिसकी वजह से लोग घर से बाहर निकल गए थे. गुजरात के लोगों ने 2001 के बाद इतनी तिव्रता वाला झटका महसूस किया था. जिससे लोगों के दिमाग में 2001 की यादें ताजा हो गई थीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-the-last-24-hours-around-16000-new-cases-of-corona-were-recorded-465-died/