अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना संकट के बीच अब लोगों में भूकंप की वजह से डर पैदा हो गया है. सोमवार को 5.19 बजे 3.3 तीव्रता वाले भूकंप ने भरूच शहर को हिला दिया.
भूकंप के झटका के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा.
भरूच कलेक्टर ने की भूकंप की पुष्टि
भरुच में रक्षाबंधन के दिन लोगों ने भूकंप झटके को महसूस किया. भरूच के कसक इलाके में रहने वाले लोग झटका लगने के बाद अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.
भूकंप के झटके की पुष्टि भरूच कलेक्टर ने किया.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर से हिला भूकंप के झटकों से गुजरात, 4.4 की तीव्रता
भूकंप से लोगों में फैला डर
भरूम में आने वाले भूकंप का केंद्र भरुच से 7 किमी दूर बताया जा रहा है. भरूच के साथ ही साथ धरोई, भचाऊ, कच्छ और पालघर में भी आज भूंकप के झटके महसूस किए गए.
उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को सौराष्ट्र में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप ने राजकोट, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, अमरेली, जामनगर, चोटिला और गोंडल को प्रभावित किया था.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र राजकोट से 22 किमी पर बताया गया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/notice-to-amreli-collector-and-bagsara-co-regarding-sacking-of-72-scavengers/