नई दिल्ली: बैंकिंग घोटाले के भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 9,371 करोड़ रुपये सरकारी बैंकों में ट्रांसफर कर दी है. इतना ही नहीं ईडी ने भगोड़े आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कुल 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के बाद 80 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी कर ली गई है. ED bank scam recovery
बैंकिंग घोटाले के भगोड़ों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ED bank scam recovery
ED की ओर से एक ट्वीट कर जानकारी दी गई कि प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में न केवल 18,170.02 करोड़ रुपये (बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45%) की संपत्ति जब्त की, बल्कि 9371.17 करोड़ रुपये की कुर्की/जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी PSB और केंद्र सरकार को स्थानांतरित किया है.
ईडी ने की 80 फीसदी रिकवरी ED bank scam recovery
मालूम हो कि शराब कारोबारी विजय माल्या ने देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था. भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी थी. ED bank scam recovery
2018 में घोटाला कर भारत से फरार हुआ था मेहुल चोकसी
गौरतलब है कि चोकसी 2018 में भारत से फरार होने से पहले ही 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. ED bank scam recovery
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-protest-mehbooba-mufti/