Gujarat Exclusive > यूथ > रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ईडी में मामला दर्ज, जल्द होगी पूछताछ

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ईडी में मामला दर्ज, जल्द होगी पूछताछ

0
866

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी दोस्त और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

खबरों के मुताबिक, ईडी ने सुशांत के पिता की ओर से बिहार पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के आधार पर ये फैसला किया है.

अधिकारियों के अनुसार रिया को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अगस्त महीने के पहले ही दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे का हेरफेर करने का आरोप लगाया है.

15 करोड़ की तलाश ?

सुशांत सिंह राजपूत की मौते के मामले पर ED अब सुशांत के खाते के 15 करोड़ रुपयों को लेकर तलाश करेगी.

ED के सूत्रों से उन बिंदुओं की जानकारी मिली है, जिनके ईर्द-गिर्द रिया को सवालों के जवाब देने होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती और उनकी भाई की दो कंपनियां हैं.

ये दोनों कंपनियां सिंतबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच बनाई गई है.
तब से इनमें कोई आदन प्रदान नही हुआ है. ED जानने की कोशिश कर रही है कि क्या क्या यह शैल कंपनियां हैं.

पहले जानकारी सामने आई कि सुशांत के खाते में 15 करोड़ रुपये थे.
लेकिन बाद में उनके CA ने बताया कि खाते में सिर्फ 4 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में ED अब सुशांत के साथ-साथ रिया का अकाउंट भी खंगालेगी.

लुकआउट नोटिस की तैयारी

खबरों के मुताबिक बिहार पुलिस इस मामले में रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार कर रही है.

बिहार पुलिस को रिया के खिलाफ कुछ बड़े सबूत हाथ लगे हैं जिनको लेकर वो पूछताछ करेगी.

वहीं खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि पुलिस रिया चक्रवर्ती से संपर्क नहीं साध पा रही है.
फोन पर भी एक्ट्रेस से बात नहीं हो पा रही है. पुलिस के मुताबिक रिया लापता हो गई हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें