Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अवैध बालू खनन: पंजाब CM के रिश्तेदारों के घर से 8 करोड़ बरामद, ED की छापेमारी आज भी जारी

अवैध बालू खनन: पंजाब CM के रिश्तेदारों के घर से 8 करोड़ बरामद, ED की छापेमारी आज भी जारी

0
567

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को राज्य में बड़ी कार्रवाई की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अवैध बालू खनन के सिलसिले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की शुरू की थी जो आज भी जारी है. सूत्रों ने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली और अन्य जगहों के घर से 7.9 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. छापेमारी में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.

ईडी ने मंगलवार को अवैध रेत खनन और संबंधित कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की थी. छापे के कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है. चुनाव निकट है जिसकी वजह से हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

ईडी सूत्रों के मुताबिक भूपिंदर सिंह हनी सीएम चन्नी के साले का लड़का है. साल 2018 में ईडी ने कुदरतदीप सिंह के खिलाफ रेत खनन का पर्चा दाखिल किया था जिसमें हनी का नाम भी सामने आया था.

ED की छापेमारी पर भड़के CM चन्नी

अवैध बालू खनन मामले में ED की रेड पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ख़बर मिली. ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है. सीएम चन्नी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अट्टैक हुए थे अब पंजाब में ED ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के लिए ख़तरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/goa-election-amit-palekar-aap-cm-candidate/