Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संजय राउत को ED ने जारी किया दूसरा समन, भूमि घोटाला केस में 1 जुलाई को होना होगा पेश

संजय राउत को ED ने जारी किया दूसरा समन, भूमि घोटाला केस में 1 जुलाई को होना होगा पेश

0
266

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच जहां एक तरफ ठाकरे सरकार पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत की परेशानियां भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को भूमि घोटाले से जुड़े एक केस में दूसरा समन जारी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को दूसरा समन भेजा है, जिसमें उन्हें पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को ED के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक राउत को 1 जुलाई सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है. इसके साथ ही उनको केस से जुड़े अहम दस्तावेज भी लाने का निर्देश दिया गया है.

कल ईडी से मिले नोटिस के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे अंदेशा था कि मुझे और शिवसेना को रोकने के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ कुछ लोग एक साथ आएंगे और मुझे और मेरे साथी को तकलीफ देंगे. लेकिन आप चाहे मुझे कितनी भी तकलीफ दीजिए, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा. मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद ED से समय ले लूंगा लेकिन मैं ED के कार्यालय जरूर जाऊंगा.

संजय राउत के वकील विकास ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमने ED के समक्ष रिपोर्ट करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है. हमने ED से लगभग 14 दिन का समय देने की मांग की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/eknath-shindes-big-statement/