Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यस बैंक से लोन लेने के मामले में पूछताछ के लिए ED ने अनिल अंबानी को किया तलब

यस बैंक से लोन लेने के मामले में पूछताछ के लिए ED ने अनिल अंबानी को किया तलब

0
940

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक संकट मामले में अनिल अंबानी को तलब किया है. उन्हें यस बैंक की ओर से जारी किए गए लोन के मामले में पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं अनिल अंबानी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाले देते हुए पेश होने के लिए कुछ वक्त की मांग की है. अनिल के ग्रुप की कई कंपनियां उन बड़ी कंपनियों की लिस्ट में हैं, जिनको दिया गया कर्ज बैड लोन की लिस्ट में पहुंच गया. इन कंपनियों ने यस बैंक से कर्ज लिया था, जो लौटाया नहीं गया.

अब ईडी सोमवार को उन्हें दूसरा समन जारी करेगी. वरना रिलायंस वित्तिय अधिकारियों को इस सप्ताह बुलाया जाएगा. अनिल अंबानी को शनिवार को समन जारी किया गया था. अनिल अंबानी पहले ही खराब दौर से गुजर रहे हैं और दिवालिया होने की कगार पर हैं. ऐसे में ईडी ने उनके लिए परेशानियं बढ़ा दी है. खबरों के मुताबिक अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों ने यस बैंक से करीब 12800 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो एनपीए में तब्दील हो गया.

मालूम हो कि संकटग्रस्त यस बैंक ने दिसंबर 2019 में समाप्त हुई तिमाही में उसे 18,564 करोड़ रुपये का घाटा होने की शनिवार को जानकारी दी. निजी क्षेत्र के इस बैंक का संचालन फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश पर प्रशांत कुमार कर रहे हैं. बैंक ने पिछले साल इसी अवधि में 1,000 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था और सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 629 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/relief-for-modi-government-wholesale-inflation-came-down-to-2-26-percent/