Gujarat Exclusive > राजनीति > ईडी की टीम एक बार फिर से पहुंची अहमद पटेल के घर, की जा रही है पूछताछ

ईडी की टीम एक बार फिर से पहुंची अहमद पटेल के घर, की जा रही है पूछताछ

0
842

संदेसरा घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी की टीम मंगलवार को दोबारा पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंच चुकी है. इससे पहले भी 27 जून को दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची थी और मामले को लेकर 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

ईडी ने दावा किया है कि संदेसरा भाइयों ने भारतीय बैंकों को नीरव मोदी से कहीं ज्यादा चूना लगाया है. इसी मामले में टीम अहमद पटेल से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि बैंक को चूना लगाने वाले चेतन संदेसरा उनके बेटे फैसल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी का करीबी था.

अहमद पटेल से इसलिए की जा रही है पूछताछ

ईडी की पूछताछ में संदेसारा घोटाले के मुख्य गवाह ने चेतन संदेसरा, अहमद पटेल, उनके बेटे फैसल पटेल और उनके दामाद इरफान सिद्दीकी के बीच संबंधों को लेकर खुलासे किए थे. इतना ही नहीं ग्रुप के एक कर्मचारी सुनील यादव ने आरोप लगाया था कि इरफान सिद्दीकी और अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का रिश्ता काफी अच्छा था कई बार ये लोग संदेशरा समूह के निदेशक चेतन संदेसरा के साथ नई दिल्ली फर्म में पार्टी भी करने के लिए आते थे.

इसी मामले को लेकर 27 जून को भी ईडी की टीम दिल्ली स्थित अहमद पटेल के घर पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान टीम ने उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. घर पर ईडी टीम के पहुंचने के बाद अहमद पटेल ने मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘मोदी जी और अमित शाह जी के मेहमान आए थे. मुझसे सवाल पूछे और चले गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-says-make-in-india-but-does-by-from-china-rahul-gandhi/