Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अजीबो-गरीब बयान

सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अजीबो-गरीब बयान

0
937

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं महंगाई आसमान को पहुंच गई है. दैनिक जरूरतों की चीजों में दिन प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों के बाद खाद्य तेल के दामों भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले साल की तुलना में खाद्य तेलों की कीमत दोगुना हो गई है. जब तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया गया तो उन्होंने अजीबो-गरीब जवाब देकर सभी को चौंका दिया. edible oil price rising

मिलावट रोकने से महंगा हुआ तेल edible oil price rising

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक सरसो का तेल थोड़ा महंगा हुआ है क्योंकि उसमें सरकार ने मिलावट को बंद किया है. ये भारत सरकार का बहुत महत्वपूर्ण फैसला है और इसका फायदा देशभर के तिलहन और सरसो में काम करने वाले किसानों को होने वाला है. जो भी दाम बढ़ेंगे उस पर सरकार की नजर है. edible oil price rising

सरकार के फैसले से किसानों को होगा फायदा

आम लोग जहां एक तरफ कोरोना संकट के बीच महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. वहीं खाद्य तेल की बढ़ती कीमत ने लोगों के घर के बजट को खराब कर दिया है. इस बीच केंद्र सरकार का मानना है कि बढ़ते तेल के दाम से तिलहन और सरसों को पैदा करने वाले किसानों को होगा. इतना ही नहीं कृषि मंत्री के अनुसार अब तेल में मिलावट नहीं की जाएगी इसलिए दाम बढ़ गए हैं. edible oil price rising

देश में कोरोना महामारी की मार के साथ न केवल पेट्रोल-डीजल, बल्कि खाद्य तेल की कीमतें में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले एक साल में विभिन्न खाद्य तेलों में 700 रुपये की वृद्धि की वजह से गृहिणियों के बजट को खराब कर दिया है. मूंगफली, कपासिया और पामतेल के भाव में मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में 700 की वृद्धि दर्ज की गई है. इतना ही नहीं ज्यादातर खाद्य तेल के दाम दोगुना हो गया है. इसलिए मंत्री का जवाब हैरान कर देने वाला है. edible oil price rising

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-90/