गांधीनगर: उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बर्फबारी का असर अब गुजरात में भी दिखाई देने लगा है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद उत्तर गुजरात में भी शीतलहर का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर गुजरात के बनासकांठा, पाटन, गांधीनगर और अहमदाबाद में शीतलहर की वापसी होगी. इसके अलावा बनासकांठा और पाटन के सीमावर्ती रेगिस्तानी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
अहमदाबाद और गांधीनगर में ठंड को लेकर दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ठंड बढ़ने वाले 9 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. जबकि नलिया में 6.8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अहमदाबाद में 9.1 डिग्री, गांधीनगर में 7 डिग्री, अमरेली, वडोदरा और जूनागढ़ में 9.2 डिग्री और सूरत में 15.6 डिग्री और राजकोट में 12.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अगले दो दिन कच्छ, बनासकांठा और पटना में भी कड़ाके की ठंड की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि बीती रात नलिया-गांधीनगर-अहमदाबाद के अलावा अमरेली, वडोदरा, जूनागढ़, डिसा, पाटन, पोरबंदर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में कच्छ, अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा और पाटन में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-3500-center-precaution-dose/