Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, शाम 4 बजे के बाद तस्वीर होगी साफ

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, शाम 4 बजे के बाद तस्वीर होगी साफ

0
554

महाराष्ट्र में सत्ता के समीकरण अब पूरी तरह से बदल चुके हैं. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सरकार बनाने से पीछे हट गई है जिसके बाद अब शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है. एनसीपी और कांग्रेस भी शिवसेना को अब कुछ शर्तों पर समर्थन देने के मूड में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया है. जिसकी वजह से अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है कि शिवसेना एनडीए के हिस्से में नहीं रहेगी.

महाराष्ट्र में होने वाले सियासी हंगामा के बीच आज एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर कहा, ‘सरकार बनाना हमारी जिम्मेदारी है हमारा जो भी फैसला होगा कांग्रेस से बात करके ही होगा. अभी तक एनसीपी ने कोई फैसला नहीं किया है. लेकिन विधायक चाहते हैं कि शिवसेना के साथ सरकार बने. एनसीपी सरकार बनाने के लिए तैयार है. शाम चार बजे के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

उधर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए उनके आवास मातोश्री पहुंच गए हैं. जबकि कांग्रेस ने महाराष्ट्र के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है.

सोनिया गांधी के आवास पर होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

वहीं ऐसी अटकलों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है कि शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना सकती है। इसी को लेकर आज कांग्रेस नेताओं की बैठक होनी है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘आज सुबह 10 बजे एक बैठक है। हम हाई कमान से मिले निर्देश के अनुसार आगे बढ़ेंगे। लेकिन हमारा वास्तविक फैसला और जनता का निर्णय यही है कि हम विपक्ष में बैठे। यह वर्तमान स्थिति है।’ इसके लिए जयपुर में मौजूद कांग्रेस विधायकों को मुंबई बुलाया गया है।