Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मिस्र में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, अब तक 32 लोगों की मौत

मिस्र में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, अब तक 32 लोगों की मौत

0
524

Egypt Train Clash: मिस्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो ट्रेनों की भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक इस टक्कर में कम से कम 32 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. Egypt Train Clash

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मिस्र के शहर सोहाग के उत्तर में शुक्रवार को दो ट्रेनों की टक्कर के बाद कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 66 अन्य लोग घायल हो गए. Egypt Train Clash

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में आरक्षण मामले पर यूपी सरकार को बड़ी राहत

मिस्र मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर 36 एंबुलेंस भेजी थीं और हताहतों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. घायलों में अधिकतर लोगों की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. Egypt Train Clash

काहिरा से 460 किलोमीटर दूर दुर्घटना

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक्सीडेंट सोहाग शहर के उत्तर में हुई है. दुर्घटना वाली जगह मिस्र की राजधानी काहिरा से 460 किलोमीटर दक्षिण में है. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दुर्घटना में अभी तक 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया ने बताया है कि ट्रेन के कम से कम तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. Egypt Train Clash

घटनास्थल पर राहत एंव बचाव का कार्य किया जा रहा है. वहीं मलबे के नीचे फंसे यात्रियों को ट्रेन के डब्बों से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि घायलों में से कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर 36 एंबुलेंस भेजी थीं और हताहतों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें