Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में निकलने वाली ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस को किया गया रद्द

अहमदाबाद में निकलने वाली ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस को किया गया रद्द

0
696

इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन की खुशी में इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे दिन जश्न मनाते हैं और जुलूस निकालकर पैगंबर साहब के पैगाम को आम करते हुए उन्हे याद करते हैं.

लेकिन इस साल बाबरी मस्जिद और राम मंदिर जमीन विवाद मामले का फैसला आने के बाद अहमदाबाद शहर में अमन और शांति का माहौल बना रहे इसलिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलूस रद्द करने का फैसला लिया गया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी कमीटी के चेयरमैन रफीक नगरी ने बताया कि देश में शांति और भाईचारा बना रहे इसलिए जुलूस का मंजूरी मिलने के बाद भी जुलूस निकालने का फैसला कमीटी ने रद्द कर दिया है.

लकिन आज ईदे-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर अहमदाबाद के अलग अलग हिस्सों में छोटे मोटे जुलूस निकाले गए और नाते ख्वानी के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न मनाया गया.