Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: ईद से पहले मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग, भीड़ जमा करने पर होगी कार्रवाई

अहमदाबाद: ईद से पहले मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग, भीड़ जमा करने पर होगी कार्रवाई

0
496

अहमदाबाद: गुजरात के साथ पूरा देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी के इस नाजुक दौर में त्यौहारों का मजा भी फीका पड़ गया है. कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के मद्देनजर पिछले साल की तरह ही ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अदा नहीं की जाएगी. ईद से पहले आज अहमदाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सेक्टर -1 और सेक्टर -2 डीसीपी पुलिस काफिले के साथ शहर के मुस्लिम बहुल्य शाहपुर और कारंज इलाके में गश्त किया. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने लोगों से ईद के दिन मस्जिदों, महलों और बाजारों में इकट्ठा न होने और परिवार के साथ घर पर त्योहार मनाने की अपील की. Eid Mosque Namaz Ban

ईद की नमाज मस्जिदों में अदा करने पर रोक Eid Mosque Namaz Ban

अहमदाबाद शहर के मुस्लिम बहुल्य शाहपुर और कारंज जैसे इलाकों में डीसीपी और शांति समिति के लोगों ने बैठक कर कोरोना को लेकर जारी सरकारी दिशानिर्देश और पुलिस आयुक्त की घोषणा के बारे में लोगों को जानकारी दी और इन नियमों का अपने-अपने इलाके में पालन करने की अपील की. पुलिस ने साफ किया कि ईद के दौरान जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भीड़ जमा करने पर होगी कार्रवाई Eid Mosque Namaz Ban

ईद त्योहार पर मस्जिदों, महलों या बाजारों में होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईद मना सकते हैं. परिवार के सदस्यों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है.

उल्लेखनीय है कि कल शहर के लालदरवाजा बाजार में आधे शटर खोलने के साथ कारोबार करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई थी और जिन दुकानों में इस तरीके का कारोबार चल रहा था उसे बंद करवा दिया गया. Eid Mosque Namaz Ban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-50-new-black-fungus-cases-every-day/