उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देर रात कुख्यात बदमाशों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर घात लागाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें इलाके के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस खतरनाक वारदात को उत्तर प्रदेश में पुलिस के खिलाफ होने वाली सबसे बड़ी वारदात माना जा रहा है. पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को मार गिराया. लेकिन इस घटना से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया.
मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम 60 अलग-अलग मामलों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई तो बदमाशों ने रास्ते पर जेसीबी लगाकर रोक दिया. जिसके बाद पुलिस के जवान गाड़ी से उतरे और जेसीबी को हटाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच घात लगाकर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
जनपद कानपुर में ‘कर्तव्य पथ’ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2020
इस खतरनाक वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बिकरू गांव को चारों तरफ से घेर लिया है. गांव में होने वाली हर गतिविधी पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही. जबकि पूरे गांव में आरएएफ तैनात कर दी गई है. इतना ही नहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जिला में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. और जिला की सीमा को सील कर दिया गया है.
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में होने वाली इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prime-minister-narendra-modi-suddenly-arrives-in-leh-meeting-soldiers/