Gujarat Exclusive > यूथ > जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी के बाद एकता कपूर भी कोरोना से हुईं संक्रमित

जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी के बाद एकता कपूर भी कोरोना से हुईं संक्रमित

0
640

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरा को लेकर दुनिया भर की सरकारें अलर्ट पर हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए वेरिएंट के मामले महाराष्ट्र में हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के बाद अब डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मैं उन सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील करती हूं जो बीते दिनों मेरे संपर्क में आए हैं.”

वहीं जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि 3 दिन पहले मैं एक ऐसे शख्स के संपर्क में आया जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव है. अब मैं और प्रिया दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं और हम होम क्वारंटाइन हो गए हैं. हम किसी के संपर्क में नहीं हैं. हम दोनों कोरोना का टीका लगवा चुके हैं, बहुत हल्के लक्षण हैं. आप सभी अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें और मास्क पहनें.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 33 हजार 750 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 123 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-pm-modi-serious-allegations/