Gujarat Exclusive > राजनीति > 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान

0
804

Election 2021 Dates: देश में चुनावी मौसम की शुरुआत होने जा रही है. इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दो मई को सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी.

असम में तीन चरणों में मतदान होगा जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. इसके अलावा एक अप्रैल और 6 अप्रैल को दूसरे और तीसरे चरण के मतदान होंगे. वहीं केरल में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी. एक अप्रैल को दूसरे चरण जबकि तीसरे चरण का 6 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं चौथे चरण का 10 अप्रैल, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होगा.

कोरोना को लेकर दिशानिर्देश

चुनाव आयोग ने कहा कि आनेवाले चुनावों में कोरोना के दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा. इस दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. चुनाव आयुक्त ने बिहार में संपन्न विधानसभा चुनावों की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरान सबके एकल प्रयास से बिहार में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुए.

इस दौरान पांच राज्यों में 18 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयुक्त ने कह कि चुनाव आयोग के अधिकारी कोरोना का टीका लगवाएंगे.

चुनाव आयोग के ऐलान की मुख्य बातें

  • 5 राज्यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.
  • चुनाव के दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पालन होगा.
  • मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया.
  • ऑनलाइन नामांकन की सुविधा होगी.
  • जमानत राशि ऑनलाइन जमा करने की सुविधा होगी.
  • डोर टू डोर कैंपेन में 5 से ज्यादा लोग नहीं.
  • चुनाव आयोग के सभी अधिकारी कोरोना का टीका लगवाएंगे.
  • केरल और पुडुचेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए
  • बंगाल सहित सभी 5 राज्यों में CRPF के जवान तैनात होंगे.
  • सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे.
  • सभी पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी होगी.
  • त्योहार और परीक्षा के दिन मतदान नहीं होंगे.
  • असम में तीन चरण में मतदान
  • 27 मार्च को पहला चरण
  • 2 मई को सभी राज्यों के नतीजे आएंगे.
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का अंतिम चुनाव होगा.

 

ममता सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद ममता सरकार के लिए वह इस बार कड़ी चुनौती पेश कर सकती है. इस बार बीजेपी ने 200 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा है और ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. Election 2021 Dates

असम में सरकार बचाने की तैयारी

असम में बीजेपी बहुमत वाली अपनी पहली सरकार को बचाने के लिए चुनावी समर में उतरेगी. 126 सीटों वाले असम राज्य में इस वक्त बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार है. यहां सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. Election 2021 Dates

तमिलनाडु में AIADMK और DMK में मुकाबला

तमिलनाडु में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी एआईएडीएमके और डीएमके के बीच होगा. यह पहला चुनाव होगा, जब दोनों ही दलों के दिग्गज नेता रहे जयललिता और के. करुणानिधि की गैर-मौजूदगी में चुनाव होगा. Election 2021 Dates

केरल में सीपीआई (एम) की सरकार

केरल में फिलहाल सीपीआई (एम) की अगुवाई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है. यहां मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं. पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. Election 2021 Dates

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हाल ही में फ्लोर टेस्ट में असफल रहने के बाद कांग्रेस की सरकार गिरी है. बीते कुछ सालों में बीजेपी ने यहां तेजी से अपनी पैठ बनाई है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और डीएमके के बीच देखने को मिल सकता है. पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. Election 2021 Dates

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें