Gujarat Exclusive > राजनीति > नंदीग्राम बूथ धांधली मामला: चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को बताया गलत

नंदीग्राम बूथ धांधली मामला: चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को बताया गलत

0
322

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम में बूथ पर धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि नंदीग्राम में पोलिंग बूथ पर धांधली की बात गलत है. आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी ने जो आरोप लगाए थे उनमें कोई सत्यता नहीं पाई गई है. Election Co mmission

चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि बीएसएफ जवानों ने पोलिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी की इसका भी कोई सबूत नहीं मिला. इस दौरान ना ही कोई बाहरी व्यक्ति पोलिंग बूथ के अंदर गया. बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. Election Commission

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार हुए कोरोना से संक्रमित, बोले- जल्दी एक्शन में लौटूंगा

चुनाव आयोग का जवाब

आयोग ने कहा, पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक भी ना तो कोई गुंडा और ना ही कोई हथियार लिया हुआ शख्स पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचा. इस दौरान कहीं कोई चिंता भी नहीं हुई और ना ही किसी तरह से वोटिंग रुकी थी. ममता बनर्जी की मौजूदगी के दौरान उनके पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी जरूर हुई लेकिन उसका असर वोटिंग पर नहीं पड़ा था. Election Commission

केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने हाथ से लिखकर जो शिकायत दी है वह पूरी तरह से गलत है क्योंकि ऐसा कोई भी सबूत सामने नहीं आया है. यह दुख की बात है कि इस तरीके का माहौल बनाया जा रहा है और वह भी मौजूदा मुख्यमंत्री के द्वारा. Election Commission

क्या थे आरोप

मालूम हो कि बंगाल में दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को हुआ था. वोटिंग के दौरान ममता बयाल-2 स्थित सात नंबर बूथ में लगभग दो घंटे तक रहीं थीं. उस दौरान उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया था और मतदान में धांधली का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर धांधली के आरोप लगाए थे. Election Commission

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें