Gujarat Exclusive > गुजरात > लोकतांत्रिक देश में कोई भी चुनाव कराना आसान नहीं: चुनाव आयुक्त

लोकतांत्रिक देश में कोई भी चुनाव कराना आसान नहीं: चुनाव आयुक्त

0
1093

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त अमित अरोड़ा ने अपनी पत्नी के साथ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. Election Commissioner Amit Arora

वे हवाई मार्ग से केवडिया स्वास्थ्य वन के पास बने हेलीपैड पर उतरे. नर्मदा निगम के एमडी राजीव गुप्ता, नर्मदा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और वडोदरा कलेक्टर शालिनी अग्रवाल सहित लोग उनके साथ रहे. Election Commissioner Amit Arora

मुख्य चुनाव आयुक्त अमित अरोड़ा स्वास्थ्य वन का दौरा करने के बाद सीधे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे.

देश की एकता का प्रतीक Election Commissioner Amit Arora

मुख्य चुनाव आयुक्त अमित अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी न केवल दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, बल्कि देश की एकता और निर्माण क्षेत्र में एक आश्चर्य का प्रतीक भी है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की अवधारणा 2007 में शुरू हुई. मैंने इस यात्रा से पहले इसके बारे में जितना सोचा था उससे भी अधिक आश्चर्य का अनुभव किया है. Election Commissioner Amit Arora

सरदार पटेल ने ऐसे समय में कड़ी मेहनत की जब कोई नेट और कोई आईटी नहीं था. भारत के 562 रियासतों को सरल टाइपराइटिंग के माध्यम से एकजुट करने के लिए काम किया.

कोरोना काल में बिहार का चुनाव हुआ संपन्न

आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहां की स्थिति काफी गंभीर है अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग और पश्चिम बंगाल के अधिकारी सुदीप जैन की एक टीम ने स्थिति का आकलन करने के लिए दो बार क्षेत्र का दौरा किया है. Election Commissioner Amit Arora

कोरोना के बावजूद, हमने बिहार में अच्छी तरीके से चुनाव संपन्न कराने में कामयाबी हासिल की है.

इसी तरह से पश्चिम बंगाल में भी चुनाव होंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा. अरोड़ा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में कोई भी चुनाव कराना आसान नहीं है. Election Commissioner Amit Arora

इतने बड़े देश में लोगों के बहुत सारे सवाल हैं. हर राज्य के क्षेत्र और भौगोलिक स्थिति भी अलग हैं

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-india-justice-report-out/