Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनावी असर: 7 साल में पहली बार क्रूड ऑयल 90 डॉलर के पार, पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

चुनावी असर: 7 साल में पहली बार क्रूड ऑयल 90 डॉलर के पार, पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

0
363

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 90 डॉलर के पार पहुंच गई है. कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, हालांकि देश में पिछले 84 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. इसे चुनावी राहत कहें या फिर आपकी खुशनसीबी! जो भी हो, बीते 84 दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद सबसे ज्यादा है. हालांकि पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. कीमतों में स्थिरता के लिहाज से यह अब तक की सबसे लंबी अवधि है. इससे पहले 2020 में लगातार 82 दिनों तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. हालांकि लोगों का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है.

यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से कीमतों में तेजी

यूक्रेन और रूस में तनाव के बीच गुरुवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़कर 90.02 डॉलर प्रति बैरल हो गई. रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है और ऐसी आशंका है कि इससे यूरोप को ऊर्जा आपूर्ति बाधित हो सकती है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि ओमीक्रॉन के कम प्रभाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रहेगी.

पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक 26 जनवरी को भारत द्वारा खरीदे गए कच्चे तेल की औसत कीमत 88.23 डॉलर प्रति बैरल थी. पीपीएसी के मुताबिक अक्टूबर 2021 में यह आंकड़ा 74.85 डॉलर प्रति बैरल, जबकि नवंबर में 74.47 डॉलर प्रति बैरल और दिसंबर में 75.34 डॉलर प्रति बैरल था.

देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमतें

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – रु. 101.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹ 87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹ 100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹ 85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
अहमदाबाद: पेट्रोल – ₹95.13 प्रति लीटर; डीजल – 89.12 रुपये प्रति लीटर

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-modi-question/