Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस में विद्रोह: आलाकमान ने चुनाव प्रभारी ताम्रध्वज साहू को डैमेज कंट्रोल के लिए दौड़ाया

गुजरात कांग्रेस में विद्रोह: आलाकमान ने चुनाव प्रभारी ताम्रध्वज साहू को डैमेज कंट्रोल के लिए दौड़ाया

0
841

अहमदाबाद: गुजरात में जैसे-जैसे स्थानीय निकाय चुनाव नज़दीक आ रहे हैं कांग्रेस की हालत वैसे-वैसे खराब होती जा रही है. Election incharge Tamradhwaj Sahu Gujrat met

जहां कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता और नगरसेवक पार्टी छोड़ रहे हैं. वहीं सूरत में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने भी कांग्रेस की मुसीबतों को बढ़ा दिया है.

ऐसे में अब पार्टी आलाकमान हरकत में आ गई है. राज्य के चुनाव प्रभारी और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को डैमेज कंट्रोल के लिए गुजरात भेजा है.

गुजरात पहुंचे ताम्रध्वज साहू Election incharge Tamradhwaj Sahu Gujrat met

नगर निगम चुनाव से ठीक पहले गुजरात पहुंचे ताम्रध्वज साहू ने कहा ”मैं पहले भी गुजरात जा चुका हूं. उस समय जिला और तालुका स्तर पर चुनावों पर चर्चा की गई थी.

इसके अलावा गुजरात प्रदेश ने भी कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक की. उस दौरान कोई सवाल नहीं उठा था. Election incharge Tamradhwaj Sahu Gujrat met

हालांकि टिकटों के वितरण के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए, मुझे कांग्रेस हाईकमान ने गुजरात भेजा गया है.

मैं गुजरात में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करूंगा और समाधान खोजने के लिए संगठनों के नेताओं के साथ बैठक करुंगा. जिसके बाद मैं एक रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपूंगा.

कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी दूर की जाएगी  Election incharge Tamradhwaj Sahu Gujrat met

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बढ़ते असंतोष के बारे में ताम्रध्वज साहू ने कहा, “कांग्रेस गुजरात बहुत बड़ी पार्टी है.” बड़ी पार्टी में नाराजगी होती रहती है.

लेकिन इसे कैसे दूर किया जाए? वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आता है. लेकिन अगर कहीं पर कोई गलती हुई है तो उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

हर 5 साल में चुनाव संपन्न होता है. नाराजगी के मामले पर चर्चा होनी चाहिए और समस्या का समाधान होना चाहिए. Election incharge Tamradhwaj Sahu Gujrat met

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-municipal-corporation-congress-loss/