Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनावी रणनीतिकार ने अमित शाह को दी चुनौती, विरोध की परवाह नहीं तो लागू करें CAA-NRC

चुनावी रणनीतिकार ने अमित शाह को दी चुनौती, विरोध की परवाह नहीं तो लागू करें CAA-NRC

0
389

गृहमंत्री अमित शाह कल लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में होने वाली रैली को संबोधित करते हुए जहां विपक्ष पर हमला बोला था वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि विरोध करने वाले लोग चाहे जितना विरोध करें कानून वापस नहीं होगा. अब इस मामले को लेकर चुनावी रणनीतिकार और जनल दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने हमला बोला है. किशोर ने ट्वीटकर कहा है कि अगर वो विरोध की परवाह नहीं करते हैं तो CAA-NRC लागू करें और आगे बढ़कर दिखाएं.

नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर मचे घमासान के बीच जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट के जरिए अमित शाह को पूरे देश में सीएए-एनआरसी लागू करने की चुनौती दे डाली. किशोर ने ट्वीट कर लिखा कि नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत को नहीं दर्शाता है. अमित शाह जी, अगर आप सीएए, एनआरसी का विरोध करने वालों की फिक्र नहीं करते हैं तो फिर आप इस कानून को लागू करवाने के लिए प्रयास क्यों नहीं करते हैं. जैसे की आपने देश को इसकी क्रोनोलॉजी समझाई थी.

 

नागरिकता संशोधन कानून का जेडीयू ने संसद में समर्थन किया था. पार्टी के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में कानून के पक्ष में मतदान किया था. वहीं प्रशांत किशोर पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं.