Gujarat Exclusive > गुजरात > लॉकडाउन 5.0 में सभी रियायतों को खत्म करना सिर्फ एक अफवाह: विजय रुपाणी

लॉकडाउन 5.0 में सभी रियायतों को खत्म करना सिर्फ एक अफवाह: विजय रुपाणी

0
2459

देश और दुनिया में कोरोना महामारी का आतंक देखने को मिल रहा है. देशव्यापी-4, 31 मई को पूरा होने जा रहा है. लेकिन तालाबंदी के चौथे चरण में दी गई रियायत के बाद गुजरात में कई ऐसे क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. गुजरात और खास तौर से अहमदाबाद में कोरोना जमकर आतंक मचा रहा है. ऐसे में एक अफवाह फैलाई जा रही है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण आएगा और अबतक दी गई सभी रियायतें को खत्म कर दी जाएंगी.

लॉकडाउन 5.0 में लोग चौथे चरण में मिली ढील वापस ले लिए जाने और फिर से शहरों में पूर्ण बंदी की अटकलें लगा रहे हैं. इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि जहां ढील दी गई है, उसमें किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.

उन्होंने इस तरह की चर्चा को पूरी तरह से अफवाह बताया और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की. गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर अन्य इलाकों में काफी ढील दी गई थी. दुकानों को खोलने की इजाजत के साथ ही नगर निगम की सीमा के बाहर ग्रामीण इलाकों में स्थित औद्योगिक इकाइयों को कार्य शुरू करने की छूट दे दी गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-returned-from-surat-quarantine-in-the-farm-itself-has-not-been-tested-yet/