Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान

महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान

0
103

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा किया कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु की वजह से 11 सितंबर को पूरे भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक होगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया था. दिवंगत महानुभाव के सम्मान में, भारत सरकार ने फैसला किया है कि 11 सितंबर को पूरे भारत में राजकीय शोक मनाया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि “शोक के दिन, राष्ट्रीय ध्वज उन स्थानों पर आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से पूरे भारत में फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “एक युग बीत चुका है जब उन्होंने अपने देश और लोगों को 7 दशकों से अधिक समय तक चलाया. मैं ब्रिटेन के लोगों के दुख को साझा करती हूं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताते कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं. 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं इसको हमेशा रखूंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/journalist-siddiq-kappan-supreme-court-bail/