Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

0
1047

देश की सीमा पर जवान पड़ोसी देशों की नापाकर हरकतों को रोकने के लिए अपनी जानों को कुर्बान कर रहे हैं. पाकिस्तान के बाद चीन सीमा पर भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों को माओवादियों से भी सामना करना पड़ रहा है. ओडिशा के कंधमाल जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

मिल रही जानकारी के अनुसार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटरी फोर्स के पुलिसकर्मियों के साथ माओवादियों से होने वाली मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में घेराबंदी कर बाकी माओवादियों की तलाशी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सल विरोधी अभियान को गुप्त सूचना मिली थी कि कंधमाल के तुमुदीबांध इलाके में कुछ माओवादी छुपे हैं. मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने उन्हें समर्पण करने को कहा लेकिन माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने मौके पर ही चार माओवादियों को ढेर कर दिया जबकि अन्य की तलाशी के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (माओवादी-रोधी अभियान) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटरी फोर्स के पुलिसकर्मियों के सहयोग से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में तुमुदिबंध इलाके के सिरला जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें चार माओवादी मारे गए उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. जबकि इलाके की तलाशी के लिए और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर बुलाई गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/revealed-house-piercing-lanka-demolished-vikas-dubey-gave-information-about-police-raid/