Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

0
1357

जम्मू-कश्मीर भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सर्च अभियान चला रही है. आज तीसरे दिन भी सेना के जवान सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान जानकारी मिली की पुलवामा जिले के कंगन गांव में कुछ आतंकवादी छिपे है. मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें सेना ने जैश के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने बुधवार तड़के पुलवामा के कंगन गांव में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया.

सुरक्षा बलों ने सबसे पहले निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और घर-घर तलाशी शुरू की और इस दौरान आतंकवादियों से सामना हुआ है. कई घंटों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया था.

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है. साथ ही साथ आसपास के इलाकों में किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन को होने से पहले ही रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/number-of-corona-infects-in-india-crosses-2-lakhs-8909-new-cases-registered/