बीते 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. चीन के इस कायराना हरकत के बाद दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहीं सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है. वहीं दसरी तरफ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच होने वाली मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पाम्पोरी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपने की जानकारी सुरक्षाबलों के हाथों लगी थी. जानकारी मिलने के बाद इलाके का घेराव कर सर्च अभियान शुरू किया गया इलाके की घेराबंदी से घबराकर आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के फायरिंग करना शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवाबी फायरिंग में एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
पुलवामा जिले के पाम्पोरी इलाके में अभी सर्च अभियान जारी है. सुरक्षाबलों के हाथों लगी खुफिया जानकारी के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छिपे हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अभी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबल आतंकियों के तमाम मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. जिसकी वजह से बौखलाए आतंकी पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में हरकत में आ गए हैं. इसीलिए रह-रहकर मुठभेड़ की खबर भी सामने आ रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-delhi-information-about-app-icu-and-ventilator-launched-in-mumbai/