Gujarat Exclusive > यूथ > Facebook पर इंजीनियरिंग छात्र का लड़की के नाम पर था अकाउंट, पुलिस ने पकड़कर लिखवाया- मैं ही निशा जिंदल हूं

Facebook पर इंजीनियरिंग छात्र का लड़की के नाम पर था अकाउंट, पुलिस ने पकड़कर लिखवाया- मैं ही निशा जिंदल हूं

0
888

देश में जारी कोरोना संकट के बीच कुछ अजीबो-गरीब खबरें भी सामने आ रही हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल चलाता था. फर्जी प्रोफाइल को उसने निशा जिंदल नाम दिया था. फेसबुक पर उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

पुलिस ने इस फेसबुक अकाउंट की पड़ताल शुरू की और आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए जल्द ही इसे हैंडल करने वाले शख्स तक पहुंच गई. पुलिस को पता चला कि रवि नाम का शख्स इसे ऑपरेट कर रहा था. वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट है. निशा जिंदल की प्रोफाइल पिक्चर में रवि ने एक लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. बायो में लिखा था, ‘मैं अपनी प्यारी राजकुमारी बेटी के बिना कुछ भी नहीं हूं.’

रवि को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी फर्जी आईडी पर उसकी तस्वीर शेयर करवाई और कैप्शन में लिखवाया, ‘मैं पुलिस कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं.’ जानकारी मिली है कि रवि ने कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी फर्जी आईडी बनाई है.

IAS अफसर प्रियंका शुक्ला ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया, ‘साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस फेसबुक यूजर “निशा जिंदल” को गिरफ्तार करने पहुंची तो पता चला कि 11 साल से इंजीनियरिंग पास नहीं कर पा रहे “रवि” ही वास्तव में “निशा”हैं!  “निशा” के 10,000 फॉलोवर्स को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई!’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/israel-shown-how-to-maintain-social-distancing/