Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज, इन नामों पर लग सकती है मुहर

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज, इन नामों पर लग सकती है मुहर

0
1280

गांधीनगर: गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. भाजपा की ओर से राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमण लाल वोरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री आत्मा राम परमार व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोरधन झड़फिया को राज्यसभा चुनाव में उतारने की संभावना जताई जा रही है.

दलित समाज की ओर से वर्तमान राज्यसभा सांसद शंभु प्रसाद टुंडिया को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने की भी चर्चा है. दलित समाज की ओर से वोरा व परमार भी दावेदार हैं. उधर किसान मोर्चा की बात की जाए तो झड़फिया का नाम भी आगे चल रहा है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए बेहतर चुनाव परिणाम लाने में योगदान देने वाले झड़फिया पार्टी के केन्द्रीय आलाकमान के विश्वास पात्र माने जाते हैं. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू जेबलिया को भी राज्यसभा प्रत्याशी के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है. उधर कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी, कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया, वरिष्ठ नेता बालूभाई पटेल के नामों की भी चर्चा है.
गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. इनमें भाजपा के चुनीभाई गोहेल, लालसिंह वडोदिया और शंभूप्रसाद टूंडिया और कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री (साबरकांठा) का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scindias-rebellion-with-congress-and-new-relationship-with-bjp-important-role-of-vadodara-royal-family/