Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जासूसी कांड पर गृह मंत्री को देना होगा जवाब

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जासूसी कांड पर गृह मंत्री को देना होगा जवाब

0
745

19 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है. 8 दिनों से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

जासूसी कांड पर गृह मंत्री को देना होगा जवाब espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबका एक ही मत है कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. उस चर्चा का उत्तर देने के लिए वहां प्रधानमंत्री या गृहमंत्री का उपस्थित होना जरूरी है. उत्तर तो गृहमंत्री को ही देना पड़ेगा, क्योंकि ये विभाग उनके अधीन है. गृहमंत्री के इशारे के बिना कोई टैप नहीं करता. espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

लोगों की आजादी और निजता छीना जा रहा है espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि लोगों की आजादी, निजता और देश के हित में पेगासस की जासूसी ठीक नहीं है. चर्चा करने में क्या है. आप 4 घंटे चर्चा करें, मैं रिप्लाई देता हूं. उसमें कुछ नहीं है बोलकर जाओ. अगर आप ये कहेंगे तो मालूम हो जाएगा. उस वक्त हम आगे क्या कदम उठाएंगे ये बताएंगे. espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

गौरतलब है कि 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में 9 दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेट चढ़ गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यसभा की कार्रवाई सिर्फ 8.2 घंटे ही चल पाई है. जबकि लोकसभा में सिर्फ 4 घंटे की कार्यवाही चल पाई है. सदन की एक घंटे की कार्यवाही के पीछे करीब ढाई लाख रुपये का खर्च आता है. इस तरह दोनों सदनों को मिलाकर सरकारी 53.85 करोड़ रुपया अभी तक खर्च हो चुका है. espionage case Congress leader Mallikarjun Kharge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-new-education-policy/