Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में बीजेपी जीत के बाद भी हारी, अब शिवसेना के पाले में गेंद

महाराष्ट्र में बीजेपी जीत के बाद भी हारी, अब शिवसेना के पाले में गेंद

0
536

पिछले काफी दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मामले को लेकर पेंच फंसा हुआ था. जिसके बाद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था लेकिन शाम होते होते भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी ने पिछली बार की सहयोगी शिवसेना पर भी जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है.

इस सिलसिले में महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी. बहुमत साबित करने को लेकर आज महाराष्ट्र भाजपा कोर ग्रुप की मैराथन बैठक हुई. जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं.

इससे पहले संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सरकार बनाने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है. सभी पार्टियों की कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि भाजपा अभी तक इंतजार क्यों कर रही है, जबकि कम सीटों में उन्होंने अन्य राज्य में सरकार बनाई है

बीजेपी के इस घोषणा के बाद अब गेंद शिवसेना के पाले में चली गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना किस तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए रणनीति बनाती है