Gujarat Exclusive > राजनीति > असम में भाजपा की गाड़ी में मिला ईवीएम, शाह बोले- मुझे नहीं पता

असम में भाजपा की गाड़ी में मिला ईवीएम, शाह बोले- मुझे नहीं पता

0
240

EVM Controversy:  यूं तो असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन शाम होते-होते गुरुवार को विवाद गहरा गया. असम में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद, एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखा हुआ था. EVM Controversy

आरोप लगाया जा रहा है कि वो गाड़ी बीजेपी के विधायक कृष्णेंदु पॉल है और इसी गाड़ी में ईवीएम ले जाया जा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने चार निर्वाचन अधिकारियों को निलंबित कर दिया. उधर इस मामले पर स्पेशल ऑब्जर्वर की रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि पीठासीन अधिकारी से गलती हुई है. EVM Controversy

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गुजरात सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की

शाह की प्रतिक्रिया

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में ईवीएम पाए जाने के बाद उठे विवाद पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘मुझे इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है. मैं गुरुवार को दक्षिण भारत के दौरे पर था. आज रात मैं इस पर फोन पर जानकारी भी लूंगा. परसों जब मैं वहां जाऊंगा तब पूरी स्थिति के बारे में जानूंगा. लेकिन चुनाव आयोग को किसी ने एक्शन लेने से नहीं रोका है. आयोग को एक्शन लेना चाहिए.’ EVM Controversy

कांग्रेस ने उठाए सवाल

गाड़ी में रखे ईवीएम का वीडियो असम के वरिष्ठ पत्रकार अतनु भुयान ने ट्वीट किया गया था, जिन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के कारण “पथराखंडी में स्थिति तनावपूर्ण है.” कांग्रेस, AIUDF जैसे दलों ने इस मामले को लेकर बीजेपी ही नहीं, चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं. EVM Controversy

बता दें कि असम में विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान असम में 80.83 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ. बंगाल में भी बंपर वोटिंग हुई है. EVM Controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें