Gujarat Exclusive > राजनीति > एग्जिट पोल पर अखिलेश ने खड़ा किया सवाल, कहा- यह सब इसलिए ताकि चोरी के बाद ढका जा सके

एग्जिट पोल पर अखिलेश ने खड़ा किया सवाल, कहा- यह सब इसलिए ताकि चोरी के बाद ढका जा सके

0
213

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो चुका है. मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है. इतना ही नहीं अखिलेश ने एग्जिट पोल को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया है.

लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं. आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मीशनों क्यों नहीं जा रही थी, EVM मशीनें पकड़ी गई हैं. अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे. बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि एग्जिट पोल के जो नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे दावा करते हुए कहा कि बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है. इसकी घबराहट भाजपा में साफ दिखाई दे रही है. बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है. हमारा गठबंधन 300 सीटों तक पहुंच जाएगा. एग्जिट पोल इसलिए किए गए है कि जो चोरी करी जाए उसे ढका जा सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hastinapur-sp-candidate-strong-room-telescopic-surveillance/