Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अखिलेश के आरोपों पर EC ने दी सफाई, कहा- प्रशिक्षण के लिए बाहर ले जाई गई थी EVM

अखिलेश के आरोपों पर EC ने दी सफाई, कहा- प्रशिक्षण के लिए बाहर ले जाई गई थी EVM

0
288

मतगणना से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इन आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण हेतु ले जायी जा रही इन EVM को कुछ राजनीतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई. मतदान में प्रयुक्त सभी EVM स्ट्रॉग रूम के अंदर सील बंद हैं और सुरक्षित हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि कुछ मीडिया चैनलों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि वाराणसी में 8 मार्च को कुछ EVM गाड़ी में ले जायी जा रही थीं जिन पर वहां उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति की गई. जांच में यह पाया गया है कि ये EVM प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं. ये EVM और वो EVM आपस में एक दूसरे से जुडे हुए नहीं है. सभी चीज़ें स्पष्ट कराई जा रही है. हमने अब निर्णय लिया है कि कल जो कर्मचारियों की काउंटिंग ट्रेनिंग है, उसे बिना EVM के ही करवा दी जाएगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर वाराणसी के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है. उसके लिए 20 EVM मशीनें ले जाई जा रही थी. उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया. उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो EVM मशीनें तो नहीं हैं.

ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाद में यहां भीड़ हो गई थी. सभी अधिकारियों ने उन्हें समाझाया. अब सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और अध्यक्षों को बलुाया गया है कि आप सभी स्पष्ट कर लीजिए कि जो EVM ले जाई जा रही थी वह सभी ट्रेनिंग के लिए थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-era-gujarat-government-tax-earning/