Gujarat Exclusive > गुजरात > एकतरफा प्यार में पागल युवती ने प्रेमी की सगाई तोड़ने की रच डाली साजिश

एकतरफा प्यार में पागल युवती ने प्रेमी की सगाई तोड़ने की रच डाली साजिश

0
878

अहमदाबाद: शहर में एकतरफा प्यार में डूबी एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए अपने पूर्व प्रेमी के मंगेतर की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटों को अपलोड कर वायरल कर दिया था. साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. साइबर क्राइम पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. ex boyfriend break up engagement

कुछ दिन पहले एक युवक और उसकी मंगेतर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी मंगेतर की अश्लील फोटो अपलोडेड एक आईडी से इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट आई थी. युवक बताया कि उसकी सगाई तुड़वाने के लिए किसी अजनबी ने साजिश रची है. शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर एक मोबाइल नंबर हासिल किया और नरोडा निवासी मितवा पटेल को उसकी लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. ex boyfriend break up engagement

बाद में आरोपी से पूछताछ में पता चला कि लड़की का शिकायतकर्ता लड़के के साथ पहले से चक्कर चल रहा था. लेकिन घर वालों को जानकारी होने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. उसके बाद प्रेमी ने सगाई कर ली थी. जिसके बाद उसने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए प्रेमी के मंगेतर का अश्लील फोट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर एक फर्जी अकाउंट बनाया था और उसी अकाउंट से पूर्व प्रेमी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. ex boyfriend break up engagement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-woman-absconding-with-lover/