Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, स्कूल बंद होने के बावजूद ली गई परीक्षा

सूरत में छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, स्कूल बंद होने के बावजूद ली गई परीक्षा

0
1413

सूरत: गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया है और केवल ऑनलाइन अध्ययन की अनुमति दी है. हालांकि इस आदेश के बाद भी सूरत की एक स्कूल ने छात्रों को परीक्षा के लिए बुलाकर बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के खरवरनगर इलाके में मौजूद बचकानीवाला स्कूल में 25 छात्रों को कक्षा 9 की परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था. मामला सामने आने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल, रिटाबेन ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि अभिभावकों के कहने के बाद स्कूल ने छात्रों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था.

स्कूल की प्रिंसिपल रिटाबेन ने कहा, “छात्रों का अभ्यास खराब ना हो इसके लिए छात्रों के अभिभावकों के कहने पर छात्रों की पुन: परीक्षा ली जा रही है. कोरोना काल में परीक्षा देने वाले छात्र सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच चर्चा चल रही है कि स्कूल प्रशासन की मंजूरी के बिना परीक्षा आयोजित की थी. कोरोना काल में परीक्षा के नाम पर मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ा करने वाली स्कूल प्रिंसिपल ने हालात खराब होते देख माफी मांग ली है.

लेकिन कोरोना के इस मुश्किल वक्त में स्कूल की तरफ से की जाने वाली लापरवाही और बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एच.एच. राज्यगुरु ने एजुकेशन इंस्पेक्टर को मामले की जांच का आदेश दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lord-jagannaths-rath-yatra-that-takes-place-in-the-midst-of-the-corona-crisis-will-be-completed-in-6-to-7-hours/