Gujarat Exclusive > गुजरात > बिन सचिवालय परीक्षा, परीक्षा के दौरान पेपर व्हाट्सएप पर वायरल जांच की मांग

बिन सचिवालय परीक्षा, परीक्षा के दौरान पेपर व्हाट्सएप पर वायरल जांच की मांग

0
560

शाहबाज शेख, अहमदाबाद: गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के द्वारा बिन सचिवालय क्लार्क की परीक्षा ली गई. सुरेंद्रनगर की एमपी शाह कॉलेज में पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर स्क्रीन शोट वायरल होने के बाद जांच की मांग तेज हो गई है.

बिन सचिवालय क्लार्क की 3700 जगह के लिए गुजरात में से 10.45 लाख परीक्षार्थी ने फोर्म भरा था. पिछले दिनों परीक्षा को अचानकर रद्द कर दिया गया जिसके बाद उम्मीदवारों के साथ ही साथ विपक्ष में भी सरकार घेरने की कोशिश की जिसके बाद गुजरात सरकार ने मामले को लेकर यू टर्न लिया और परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने का ऐलान किया.

ऐसे में समय पर परीक्षा तो हो गई लेकिन परीक्षा होते ही एक नहीं बल्कि कई विवाद सामने आने लगे हैं. पहला तो पेपर लीक होने का दूसरा वक्त खत्म होने के बाद भी परीक्षा देने का भी एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

इससे पहले भी एलआरडी परीक्षा का पेपर ली हो गया था जिसके बाद परीक्षा रद्द कर फिर से करवाई गई थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले प्रश्नपत्र का स्क्रीन शोट को लेकर अगर गहराई से जांच की जाए तो ऐसी हरकत कर लाखों लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाया जा सकता है. और लाखों लोगों के भविष्य को बिगड़ने से बचाया जा सकता है.