Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी से मिली छूट, गुजरात के 45 हजार श्रमिकों ने शुरू किया काम

तालाबंदी से मिली छूट, गुजरात के 45 हजार श्रमिकों ने शुरू किया काम

0
2923

अहमदाबाद: कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति में 3 मई तक के लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निर्णय को व्यापक समर्थन मिला है. गुजरात में पहले ही दिन सोमवार को 6 हजार उद्योग कार्यरत हुए हैं.

राज्य में महानगरपालिका और नगरपालिका सीमा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियमों और कामगारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपायों के साथ औद्योगिक इकाइयों को पुन: शुरू करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत सोमवार को पहले दिन राज्य के 6 हजार उद्योग कार्यरत हुए हैं. जिससे राज्य में 40 से 45 हजार श्रमिक-कामगारों को रोजगार प्राप्त हुआ है.

विभिन्न जिलों में पुन: शुरू होने वाले उद्योगों में अहमदाबाद के 1000, राजकोट 350, वडोदरा 600, सूरत 250, भरुच 450, वलसाड 600, मोरबी 400, गांधीनगर 400, कच्छ 750 और शेष जिलों में करीब 850 इकाइयां शुरू हुई हैं. आगामी दो दिनों में 15 हजार औद्योगिक इकाईयों के शुरू होने का अनुमान है. जो इकाइयां सोमवार से शुरू हुई हैं उनमें ज्यादातर केमिकल्स, सिरामिक टाइल्स, सीमेंट और लघु उद्योगों से जुड़ी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/25-lions-killed-in-gir-gujarat-question-raised-over-calling-team-of-veterinarians/