Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली: फैक्टरी में लगी आग से हुआ धमाका, दमकलकर्मियों समेत कई फंसे, रेस्क्यू जारी

दिल्ली: फैक्टरी में लगी आग से हुआ धमाका, दमकलकर्मियों समेत कई फंसे, रेस्क्यू जारी

0
294

दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग सुबह 4 बजे लगी. इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं. फिलहाल, एक दमकलकर्मी का रेस्क्यू कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में एक ब्लास्ट हुआ जिसके चलते इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इसमें मौजूद कई लोग फंस गए हैं, जिसमें तीन दमकलर्मी भी शामिल हैं.

इस वक्त एनडीआरएफ की टीम और दमकलर्मी राहत व बचाव का कार्य कर रहे हैं. बता दें कि यह फैक्टरी ओकाया बैटरी की है. बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे तीन दमकलकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है.

केजरीवाल ने जताया दुख

इस घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं पूरी घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हूं. दमकलकर्मी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं. जो लोग फंसे हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं.

गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में आग की ये तीसरी घटना है. इससे पहले अनाजमंडी में भी आग लगी थी, जिसमें 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.