Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फेसबुक ने जुलाई 2021 तक बढ़ाई वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

फेसबुक ने जुलाई 2021 तक बढ़ाई वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

0
520
  • कोरोना महामारी के कारण फैसला 
  • पहले 2020 के अंत तक मिली थी छूट
  • जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल

कोरोना महामारी के कारण दफ्तर से काम करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है.

इससे पहले कंपनी ने अपने स्टाफ को साल 2020 के अंत तक घर पर रहकर काम करने के लिए कहा था.

फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से गुरुवार को द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “स्वास्थ्य और सरकारी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ-साथ इन मामलों में हमारी आंतरिक चर्चा से लिए गए निर्णय के आधार पर हम कर्मचारियों को जुलाई, 2021 तक स्वेच्छा से घर से काम करना जारी रखने की अनुमति दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने जारी किया चीनी ऐप टिकटॉक को बैन करने वाला आदेश

हालांकि, जिन जगहों पर ऑफिस खोलने की छूट मिलेगी फेसबुक वहां पर तय संख्या के कर्मचारियों के साथ दफ्तर खोलेगा.

वहीं अमेरिका, लैटिन अमेरिका के देशों में मौजूद दफ्तर इस साल खुलने की संभावना नहीं है.

1000 डॉलर अलग से मिलेंगे

इसके अलावा कंपनी कर्मचारियों को होम ऑफिस के लिए सभी जरूरी सामनों की खरीददारी करने के लिए अतिरिक्त 1,000 डॉलर भी दे रही है.
इसस पूर्व में गूगल और ट्विटर जैसी कंपनियों ने भी घर से काम करने की अनुमति दी है.

जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर क्लब में

फेसबुक इंक के शेयरों में उछाल की वजह से इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में शामिल हो गए हैं. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक में फेसबुक इंक का शेयर गुरुवार को 7 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 266.6 डॉलर पर पहुंच गया.
बाद में यह 265.26 डॉलर पर बंद हुआ.

इसका सीदे असर जुकरबर्ग की कमाई पर पड़ा.

पहली बार सूची में जुकरबर्ग

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मार्क जुकरबर्ग पहली बार इस सूची में जगह बनाई है.
100 अरब डॉलर क्लब में  36 वर्षीय जेफ बेजोस और बिल गेट्स पहले से हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के में जुकरबर्ग को बर्नार्ड अर्नोट परिवार ने फिर चौथे नंबर पर कर दिया है.
फोर्ब्स के मुताबिक आज बर्नार्ड अर्नोट परिवार की कुल संपत्ति 107 अरब है.
वह तीसरे स्थान पर हैं.
वहीं मार्क जुकरबर्ग 97.5 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर आ गए है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें