Gujarat Exclusive > राजनीति > ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया

ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया

0
966

ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की पीड़िता के माता-पिता की पहचान का खुलासा किया था. इससे पहले दिल्ली सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान पब्लिक करने के मामले में इंस्टाग्राम और फेसबुक ने राहुल को नोटिस जारी किया था.

रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का मामला Facebook-Instagram removed Rahul post

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया है. दरअसल बीते दिनों राहुल गांधी पर दिल्ली के कथित बलात्कार पीड़िता बच्ची के परिवार की पहचान को सार्वजनिक करने का आरोप लगा था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

इसी मामले को लेकर ट्विटर अकाउंट कर चुका था लॉक Facebook-Instagram removed Rahul post

गौरतलब है कि दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने ट्विटर पर दौरे की एक तस्वीर साझा की. इसी मामले को लेकर राहुल गांधी का अकाउंट पहले सस्पेंड किया गया और बाद में लॉक कर दिया गया. लेकिन विवाद बढ़ने के एक सप्ताह बाद ही राहुल गांधी के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया गया था. Facebook-Instagram removed Rahul post

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर जमकर सियासत भी हुई थी. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी दबाव में आकर इस तरीके का कदम उठा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है. Facebook-Instagram removed Rahul post

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-hindu-sikh-safe/