Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > अंडरवर्ल्ड के साथ जिनका रिश्ता…, नवाब मलिक के आरोपों पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

अंडरवर्ल्ड के साथ जिनका रिश्ता…, नवाब मलिक के आरोपों पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

0
773

मुंबई: ड्रग मामले को लेकर चल रहा विवाद अब नेताओं के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. एक तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दिवाली से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाया है. मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक और अंडरवर्ल्ड के बीच कनेक्शन है इसका खुलासा में दिवाली के बाद करने वाला हूं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं. मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको(मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा. फडणवीस ने आगे कहा कि मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि रिवरफ्रंट नामक संगठन से काम पर रखे एक व्यक्ति ने 4 साल पहले हमारे साथ एक तस्वीर ली थी. अब एनसीबी ने उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया है उसी को लेकर नवाब मलिक बात कर रहे हैं.

मलिक ने लगाया था गंभीर आरोप

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि समीर दाऊद वानखेड़े इस शहर में पिछले 14 साल में अलग-अलग विभाग में काम करता है, उसका तबादल करने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और उसे इसलिए लाया गया है कि पब्लिसिटी करके नाजायज़ लोगों को फंसाया जाए और ड्रग का खेल मुंबई और गोवा में चलता रहे. इतना ही नहीं मलिक ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है. जांच हो कि इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-will-not-contest-elections/