उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की एक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप का का मामला फर्जी निकला. पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर घूमने गई थी. इस दौरान वह बाइक फिसल गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा ने परिजनों को बताया कि उसका गैंगरेप हो गया. फिलहाल छात्रा मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
यूं बनाई थी कहानी
पुलिस के मुताबिक छात्रा गढ़ मुक्तेश्वर की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार पर छात्रा ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी को मेरठ से घर लौट रही थी. रास्ते में उसकी बस खराब हो गई. इसी बीच कुछ छात्रों ने उसे लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बैठा लिया. वह छात्रा को अगवा कर बुलंदशहर की ओर ले गए. इन्होंने छात्रा को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान पीड़िता उसको मारा पीटा भी गया. जब छात्रा देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए छात्रा की लोकेशन पता लगा लिया. छात्रा स्याना थाना क्षेत्र में एक गांव के पास बेहोशी की हालत में बरामद हुई.
Praveen Kumar, Inspector-General Meerut: During investigation it was found that the girl went with her classmate on her own, both are adults. She got injured after felling from a bike, rape has not been confirmed in medical report. This is not a case of kidnapping or gang-rape. https://t.co/LNGTamCuah pic.twitter.com/PCwLygYRHO
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2020
परिजनों के डर से बोला झूठ
पुलिस ने जब पीड़िता के पूछताछ की तो उसके बयान से पुलिस को उस पर शक हुआ. छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई. इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी. इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई. उसे गंभीर चोट आई. चोट से घबराकर और परिजनों के डर से उसने झूठी कहानी रची थी.