Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत के बारे में फेक न्यूज फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट पर बैन

भारत के बारे में फेक न्यूज फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट पर बैन

0
506

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने खुफिया एजेंसियों के ठोस प्रयासों पर कड़ी नजर रखने के बाद भारत के खिलाफ प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के लिए 20 YouTube चैनलों और दो वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पहली बार आईटी एक्ट में निहित दिशा-निर्देशों के आधार पर इसे प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही दो चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने यूट्यूब और दूरसंचार विभाग को लिखा कि इन चैनल और वेबसाइट पर अपलोड सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए या फिर इसको फौरन ब्लोक कर दिया जाना चाहिए. यह भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करता है. अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद प्रोपगेंडा चलाया जा रहा था.

इस बड़ी कार्रवाई के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फेक न्यूज के जरिए देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाई जाएं. जो प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले लगभग 15 यूट्यूब चैनल, 5 अन्य यूट्यूट चैनल और 2 वेब पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जो क़ानून के अनुसार उनका उल्लंघन कर रहे थे. IT नियमों के अंतर्गत उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई ताकि देश के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की ओर से जो एजेंडा चलता है, पाकिस्तान की वेबसाइट और वहां के हैंडलर्स यहां पर कर रहे हैं उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-250/